ब्रेकिंग न्यूज़

बाइक चोर को सीतापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सबसे पहले शेयर करें

जिला – सरगुजा

स्थान – सीतापुर

संवाददाता – दीपेंद्र कुमार शर्मा

सल्न्ग – बाइक चोर को सीतापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार


जिला सरगुजा छ.ग. में अपराधिक गतिविधियों व क्षेत्र में हो रही मोटरसायकल चोरी पर लगाम कसने हेतू श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को चोरों को धरपकड करने हेतू निर्देशित किया गया था।

जिसके तारतम्य में श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा व श्रीमान् पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री एस एस पैकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सीतापुर रूपेश नारंग को दिनांक 17.06.2021 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बरगीडीह थाना लुण्ड्रा का निगरानी बदमाश शत्रुधन पैकरा सीतापुर में बिना नंबर का अपाचे मोटरसायकल में घुम रहा है।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रूपेश नारंग अपने पुलिस टीम द्वारा तत्काल सीतापुर टाउन रवाना होकर ग्राम सूर चौक के पास संदेही शत्रुहन पैकरा को पीछा कर अपाचे मोटरसायकल के साथ पकडा गया, पूछताछ करने पर दिनांक 17.03.2021 को उक्त मोटरसायकल को सीतापुर न्यायालय के पास से चोरी करना बताया , हिकमत अमली से पूछताछ करने पर 01 साल पहले हास्पिटल से एक पेशन प्रो मोटरसायकल से , तथा बतौली बैंक के पास से एक
प्लेटिना मोटरसायकल चोरी कर अपने किराये के घर सीतापुर बस स्टैण्ड के पास रखना
बताये जिसे बरामद किया गया है।

1. 01 नग अपाचे आरटीआर 180 सीसी बिना नंबर का कीमती 80,000 रूपये

2. 01 नग प्लेटिना मोटरसायकल बिना नंबर का कीमती 40,000 रूपये।

01 नग पेशन प्रो मोटरसायकल बिना नंबर का कीमती 50,000 रूपयें कुल राशि 170000 की कूल सामान जप्त किया गया

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रूपेश नारंग, प्रधान आर0 70, आर0
793 अभिषेक सिंह, आर0 663 संजय सिंह, आर0 747 एहसान फिरदौसी , आर0 822
इब्दनुल खान का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *