कुएं से भालू को सुरक्षित निकाला गया
उमरिया – मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र पतौर के अन्तर्गत परिक्षेत्र सहायक वन वृत्त उमरिया बकेली के बमेरा गांव मे पटवारी पिता तंगलू बैगा साकिन बमेरा के यहां निर्मित कुएं मे नर भालू के गिरने की सूचना 16 जून 2021 को सुबह 4 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही अर्पित मैराल वनक्षेत्रपाल एवं रंजन सिंह परिहार वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी ताला तत्काल मौके पर पहुचे तब तक परिक्षेत्र सहायक उमरिया बकेली, बीट गार्ड बमेरा एवं अन्य श्रमिक पहुंच चुके थे। सर्वप्रथम भालू को बांस की सीढ़ी डालकर निकालने का प्रयास किया गया परंतु भालू द्वारा उस सीढ़ी को तोड़ दिया गया तदुपरांत लम्बी एवं बजनी लकडि़यों को कुएं मे डाला गया और तत्पश्चात् हल्की चौड़ी लम्बी लकड़ी को कुए में डाला गया। नर भालू उक्त डाले गए लकडि़यों के सहारे ऊपर आया एवं जंगल के तरफ चला गया। कुंए में गिरने के फलस्वरूप भालू को कोई चोट इत्यादि नहीं पाया गया। भालू के रेस्क्यू में स्थानीय ग्रामीणों का भी सराहनीय सहयोग रहा।