जिला – कोरिया
स्थान -सोनहत
संवाददाता – दीपेंद्र कुमार शर्मा
सल्न्ग – पढ़ना-लिखना अभियान के तहत् अशिक्षितों को चिन्हित कर शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान किया शुरू
कोरिया जिले के विकास खंड सोनहत मे पढ़ना लिखना अभियान के क्रियान्वयन हेतु स्वयं सेवी शिक्षकों व शिक्षार्थियों का ग्राम एवं केंद्र वार पी.एल.ए एप मे अपलोड का कार्य किया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन मे पढ़ना लिखना अभियान को सफल करने हेतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी व विभाग के हर अधिकारी व कर्मचारियों को जिम्मेदारी तय की गयी है।
शिक्षकों को ग्राम प्रभारी का दयित्व दिया गया है।जिससे अनुदेशकों को हर प्रकार से सहयोग मिले।
इस क्रम मे अनुदेशकों व ग्राम प्रभारियों को कार्यक्रम के संबंध मे दो दिन का प्रशिक्षण भी दिया गया है।
चिंनांहकित अशिक्षित को शिक्षा कि मुख्य धारा से जोड़ कर शासन की सभी जनकल्याण कारी योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित हो सके।विकास खंड शिक्षा अधिकारी व विकास खंड परियोजना अधिकारी तथा बी.आर .सी एवम एबीओ के द्वारा लगातार सीएसी से संपर्क कर मानिटरिंग किया जा रहा है।