खबर का असर

खबर का असर सिद्धिविनायक अस्पताल सीज

सबसे पहले शेयर करें

रिपोर्टर निमेष शुक्ला

खबर का असर सिद्धिविनायक अस्पताल सील

एंकर

एक बार फिर हुआ मध्य भूमि के बोल का असर सिद्धिविनायक अस्पताल मगरलोड को सील कर दिया गया है जोकिंग हफ्ते भर पहले ही मध्य भूमि के बोल में इस खबर को प्रमुखता के साथ चलाया गया था

जिस पर जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा जांच टीम गठित कर कार्रवाई करने की बात कहीं गई थी जो कि कल दिनांक 14 6 2021 को जांच मैं सही पाए जाने पर सील कर दिया गया है जिस पर जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा नर्सिंग होम एक्ट का पालन नहीं किया जाना बताया है और एक्ट मैं नियमों का पालन नहीं किया जाना बताया गया है

जिसमें चिकित्सा विभाग से आई जांच टीम व तहसीलदार मगरलोड द्वारा अस्पताल को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है कार्यवाही में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके तुर्रे तहसीलदार हेमलता डहरिया नायब तहसीलदार आरके मंडावी बीएमओ डॉ शारदा ठाकुर बीपीएम मनोज पटेल थाना एस आई गोवर्धन ठाकुर उपस्थित रहे

इन पर मृतक फूल सिंह के परिजन का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टर के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो
साथ ही शासन से कोरोना से मरने वाले के परिवारों को ₹20000 की सहायता राशि दी जा रही है उसका लाभ उनके परिवार को मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *