शहडोल।
शहडोल से अनुराग त्रिपाठी की रिपोर्ट
शहडोल कोरोना की नई लहर का सामना कर रहा है. नगर के चरक सिटी स्केन दफ्तर के सामनेसे एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अस्पताल के बाहर मरीज फुटपाथ पर है और उसको इंजेक्शन लगाया जा रहा है।
मानवता को पूरी तरह शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है जहां फुटपाथ पर एक स्वास्थ्य कर्मी लोगों का उपचार करते नजर आ रहा है। नगर के निजी चरक सिटी स्कैन के सामने फुटपाथ पर एक स्वास्थ्य कर्मी कई लोगों को इंजेक्शन लगाते नजर आ रहा है। काफी दिनों से इसी स्थान पर कोरोना के मरीज सीटी स्कैन करवाने आ रहे हैं और दिन भर बैठे रहते हैं।
[youtube v=”INSERT-VIDEO-ID-HERE”]
वही आज देखने को मिला कि एक व्यक्ति जो स्वास्थ्य विभाग का जैकेट पहना हुआ है वो कई लोगों को इंजेक्शन लगा रहा है यह नजारा देखकर यह प्रतीत होता है कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है और यही कारण है कि अब फुटपाथ पर लोगों का उपचार हो रहा है।