
आशीष त्रिपाठी की रिपोर्ट
केशवाही चौकी अंतर्गत ग्राम सकरा का 8 वर्षीय बालक राज प्रताप पिता दिलबाग सिंह दिनांक 9 /6/2021 से लापता था। बालक की मां केमिली सिंह द्वारा चौकी केशवाही में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
शिकायत पर 363 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर बालक की तलाश पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई थी।5 दिन में पुलिस द्वारा गांव तालाब नदी कुआं रिश्तेदार परिवार हर जगह तलाश कर रही थी।लेकिन शनिवार तक कोई पता नहीं चल रहा था।रविवार को जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भमला मे रिश्ते के मामा के यहां पुलिस गई तो बालक वहीं था।जिसे पुलिस अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करने लगी तब पता चला कि बालक के पिता द्वारा बालक को यहां रखा गया था ।बालक के पिता और मामा को पुलिस तलाश कर रही है की किस कारण से बालक को यहां 5 दिनों से रखा गया था और किसी को कुछ जानकारी भी नही दी गई थी। इस विषय में पुलिस विवेचना कर रही है।
केशवाही चौकी प्रभारी आराधना तिवारी एवं उनके टीम को सकरा ग्राम एवं आसपास क्षेत्र के लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।