आठ साल से फरार स्थायी वारंटी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
फ़ोटो:- आरोपी युवक की फ़ोटो।
हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट कवर्धा।
कवर्धा:- कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा तथा उप. पुलिस अधीक्षक पी.आर. कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक बी.आर. मण्डावी के मार्गदर्शन पर स्थायी वारंटी की धरपकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज दिनांक 14.06.2021 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रट कवर्या के प्रकरण क्रमांक 1262/2014 थाना कवर्धा के अपराध क्रमांक 105/2013 धारा 294,323,506,34 भा.द.थि एवं प्रकरण क्रमांक 1486/2014 व थाना कवर्धा के अपराध क्रमांक 127/2014 धारा 454,294,323,506 भा.द.वि के फरार आरोपी तबरेज कुरैशी पिता अफजल कुरैशी उस 33 साल सा.पैठूपारा कवर्धा थाना कवर्धा को पैठूपारा कवर्धा के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
———————————