पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा के विरोध में धरना प्रदर्शन और पुतला दहन तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी का: दिलीप पांडे
मानपुर संवाददाता, मध्यभूमि के बोल
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे के नेतृत्व में उमरिया जिले के दसों मंडलों में हाल ही में संपन्न हुए पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के पश्चात जिस तरीके का रक्त पात पश्चिम बंगाल में हुआ हैl उसके विरोध में भाजपा जिला उमरिया के सभी मंडलों में धरना प्रदर्शन और पुतला दहन किया गयाl पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा जा रहा, अत्याचार और व्यभिचार की पराकाष्ठा तृणमूल कांग्रेस लान्घ रहीl महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार नृशंस हत्याएं तृणमूल का चरित्र बन बैठा हैl भारतीय जनता पार्टी जिला उमरिया तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी की घोर भर्त्सना एवं निंदा करती हैlभाजपा उमरिया के प्रत्येक मंडलों में धरना प्रदर्शन कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया गयाl सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में तृणमूल और ममता बनर्जी का विरोध दर्ज कराते हुए माननीय प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति महोदय से राष्ट्रपति शासन पश्चिम बंगाल में लगाने की मांग कीl साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए,जिससे उनका जीवन और परिवार सुरक्षित रह पाएlक्योंकि आज यह हालात हो गए हैं कि भारत में रहने वाले लोग पश्चिम बंगाल में अपने आप को अकेला समझ रहे हैं,चारों तरफ भय और आतंक का माहौल हैl इस अराजकता पूर्ण वातावरण से भाजपा कार्यकर्ताओं को शांति और सुरक्षा मुहैया हो l
दिलीप पांडेय (भाजपा अध्यक्ष जिला उमरिया)