अनूपपुर
भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगलों में लगातार जुआ खेले जाने की जानकारी पुलिस मिल रही थी जिस पर पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व कोतमा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के निर्देशन में थाना प्रभारी भालूमाड़ा हरिशंकर शुक्ला के टीम द्वारा 15 जुआरियों को पकड़ कर कार्यवाही की गई है कार्यवाही होने से जुआरियों में हड़कंप मचा है बताया गया 9 जून को 11 जुआरी विद्या साहू , सूरज कोल , मोहम्मद समीर, नागेंद्र कोरी, गोलू पटेल, धर्मेंद्र मिश्रा, अनिल मांझी, सूरज कुशवाहा, किशन साहू, रामाशंकर पाटस्कर, मोहम्मद सलमान, एवं 12 जून देवगवा, देवरी के जंगल में चार जुआरी पकड़े गए जिनमें मुमताज मंसूरी, नंद कुमार सोनी, राजन मिश्रा एवं दीनदयाल केवट को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया वही पुलिस आने की सूचना पाकर कुछ जुआरी भागने में सफल रहे जुआरियों के कब्जे से 97 सौ रुपए नगद के साथ 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए और 13 जुआ एक्ट पर कार्यवाही की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी भालूमाड़ा हरिशंकर शुक्ला के नेतृत्व में उप निरीक्षक विवेक दि्वेदी, उप निरीक्षक त्रिलोक सिंह बालरे, प्रधान आरक्षक जितेंद्र खलखो, आरक्षक चक्रधर तिवारी, विश्वजीत मिश्रा, कर्मजीत सिंह, अजीत गुर्जर हुआ संजय वर्मा की अहम भूमिका रही।