ब्रेकिन्ग न्यूज़
जिला – कोरिया
स्थान – मनेंद्रगढ़
संवाददाता – दीपेंद्र कुमार शर्मा
सल्न्ग – मानव तस्करी का आया मामला
वाहन से 8 किशोर बरामद किशोरों के साथ एक वाहन चालक भी शामिल
किशोरों को मैनपाट क्षेत्र से जबलपुर ले जाया रहा था
मनेंद्रगढ़ घुटरीटोला चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान मामला हुआ उजागर
सभी किशोरों व चालक को खोंगापानी चौकी लाया गया
स्थानीय पुलिस द्वारा मैनपाट थाना को दी गई सूचना
सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक माननीय गुलाब कमरो ने खाद्य मंत्री माननीय अमरजीत भगत के संज्ञान में लाया
सभी किशोर मंत्री अमरजीत भगत के विधानसभा क्षेत्र निवासी है
माननीय मंत्री ने सरगुजा एसपी को तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर कार्यवाही का दिया निर्देश
जानकारी के अनुसार 8 किशोरों को बहला फुसलाकर अन्य राज्य ले जाया जा रहा था