ब्यौहारी से विनय द्विवेदी की रिपोर्ट
खुंखार बाघ के हमले से युवक घायल, बफर जोन से सटे छतबा की घटना।
ब्योहारी- मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर छतबा गांव की घटना मिली जानकारी के अनुसार गाँव बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के बफरजोन से लगा है। जहां दोपहर के समय गांव के यज्ञनारायण यादव पिता चंद्रिका यादव उम्र 36 वर्ष के ऊपर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया!
घायल यज्ञनारायण को ग्रामीणो की मदत से सिविल अस्पताल ब्यौहारी लाया गया, हालत गम्भीर होने के कारण प्राथमिक उपचार कर रीवा के लिऐ रेफर कर दिया गया। जब की इस घटना के पूर्व में जोन से लगे ग्रामीण इलाको में आए दिन शेर ,भालू हमला कर चुके है !
जिसमें 04 लोगों की जाने भी जा चुकी है ! ग्रामीणो का कहना है कि आखिर कब तक इस तरह बड़ी दुर्घटना का शिकार ग्रामीण होते रहेगे, क्यों विभाग का ध्यान सुरक्षा की ओर नही जा रहा है, आखिर कब होगी खुन्खार जानवारो से इंसानों की सुरक्षा या फिर ऐसे ही आए दिन जंगल के खुन्खार जनवारो के शिकार होती रहेगी मासूम जनता।