पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में कांग्रेस जनों ने किया धरना प्रदर्शन:
उमरिया से अनुज सेन की रिपोर्ट
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीजेपी की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में पेट्रोल पंप के सामने धरना प्रदर्शन किया गया।
कांग्रेस जनों ने कहा कि बीजेपी की केंद्र एवं राज्य की सरकार द्वारा लगातार जनता के विरोध में फैसले लिए जा रहे हैं, लगातार बीजेपी सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं, गैस सिलेंडर एवं सरसों के तेल सहित समस्त खाद्य पदार्थों के भी लगातार दाम बढ़ रहे हैं। बढ़ती महंगाई के चलते गरीब आम आदमी का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है।
इन्हीं सब मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया एवं महंगाई को कम करने की मांग की गई।
इस अवसर पर पुष्पराज सिंह उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया, मो. नईम संभागीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी ध्यान सिंह, एडवोकेट राजकुमार चौहान असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक मो. असलम शेर, मनोज सिंह, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शेख शाहरुख, विधानसभा अध्यक्ष आदित्य तिवारी, संतोष राठौर, अमन बर्मन, संदीप बैगा, हरीश यादव, नितिन पटेल, संदीप कोल, राकेश विश्वकर्मा, प्रदीप बैगा, रावेंद्र बैगा, बृजेश बैगा, हर्ष दुबे आदि कांग्रेस जन सम्मिलित रहें।