उमरिया

कोरोना कर्फ्यू में बेच रहे थे सामान, दो दुकानें सील कर संचालकों पर मामला दर्ज

सबसे पहले शेयर करें

कोरोना कर्फ्यू में बेच रहे थे सामान, दो दुकानें सील कर संचालकों पर मामला दर्ज

 

कौड़िया, चंदिया।
मंगलवार।

 

वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना के खतरे को देखते हुए जिला उमरिया में प्रशासन द्वारा विभिन्ना प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं । अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाये बंद किए गए हैं व आमजन से अपने घरों में रहने के अपील की गई है । पुलिस अधीक्षक विकाश शाहवाल द्वारा पूरे जिले में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने तथा बार बार समझाईश देने के बाद भी जानबूझकर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को सीसीटीव्ही कैमरों तथा अन्य साधनों की मदद से चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।

इसी कड़ी में ग्राम कौड़िया में कोविड 19 के तहत लगाए गये नियमों का उलंघन करने पर तहसीलदार चंदिया व थाना प्रभारी चंदिया द्वारा की गई कार्यवाही में 02 दुकानों को सील किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *