एक बार फिर सीधी पुलिस पर लगे गंभीर आरोप @ विनय द्विवेदी की रिपोर्ट
ब्यौहारी- अवैध उत्खनन कर पकड़े गए ट्रैक्टर वाहन को छोड़ने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि मामले को दबाने में लगे उच्चाधिकारी, बताया जा रहा है कि बीते दिनों ट्रैक्टर पर अवैध गिट्टी लोड़ कर छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश के सीधी थाना अन्तर्गत लाया जा रहा था तभी मुखबिर सूचना पर शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र में कार्यरत आरक्षक डायल हंड्रेड वाहन से पहुँचकर वाहन के कागजात व TP दिखाने को कहा गया कागजत ना होने पर उक्त वाहन क्रमांक- MP 18 AB 0299 को सीधी थाना ले जाकर खड़ा कराया गया, फिर कुछ ही घण्टो बाद देखा गया की वही ट्रेक्टर वाहन पर रेत लोड़ कर ले जाया जा रहा था, जिस पर लोगो ने आपत्ति भी जताई है, जिस पर मिली जानकारी के अनुसार कुछ ही मिनटों बाद उसी ट्रैक्टर वाहन क्रमांक- MP 18 AB 0299 को छोड़ दिया गया आखिर क्या कारण था की कुछ मिनट पहले दस्तावेज का ना होन के कारण थाना ले जाया गया और एक कुछ घण्टो बाद उसे छोड़ दिया गया, सीधी थाना के पुलिस बल के इस दोहरी कार्यप्रणाली से ग्रामीणो मे रोस ब्यप्त है, लोगो ने इस कार्य मे सन्लिप्त पुलिस स्टाप पर त्वरित कार्यवाही की माँग की है।