उमरिया

स्कूल संचालक पर पीड़ित बेटे का संगीन आरोप,कुछ ही घण्टों में समझौताउमरिया से अनुज सेन की रिपोर्ट

सबसे पहले शेयर करें

स्कूल संचालक पर पीड़ित बेटे का संगीन आरोप,कुछ ही घण्टों में समझौता

उमरिया । कोतवाली थाना अंतर्गत भरौला स्थित लोनी मोहल्ला में अपनी नातिन को लेकर घूम रहे वृद्ध मोती लाल को डंडे लाठी से जमकर पीटा गया है,इस मामले के बाद पूरा मोहल्ला एकजुट हो गया,और बड़ा विवाद होने लगा,बुधवार की देर रात हुवे इस हादसे की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली,मौके पर पहुंच आवश्यक कार्यवाही की गई,साथ ही घटना को अंजाम दिए संदेही विश्वजीत पांडेय एवम हादसे में घायल पीड़ित मोतीलाल को थाने लायी है।इस मामले में पीड़ित वृद्ध मोती लाल लोनी के बेटे रामनरेश लोनी ने आरसी स्कूल के संचालक विश्वजीत पांडेय पर गम्भीर आरोप लगाते हुवे बताया कि सिद्धबाबा मंदिर के करींब संचालक पांडेय का फार्म हाउस है,उक्त फार्म हाउस में किसी युवती के चीखने चिल्लाने पर पीड़ित पिता मोती लाल मौके पर गए,तभी उनपर हमला कर दिया गया।इस पूरे मामले में सुबह से ही पुलिस एक्शन मोड में थी,परन्तु सूत्रों की माने तो देर शाम दोनो पक्षों में सुलह हो गयी है,जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।सवाल इस बात का है कि पीड़ित मोती किस युवती के चीखने चिल्लाने पर फार्म हाउस के करींब गया,और मारपीट में लहूलुहान हुवा,साथ ही किस बिना पर पीड़ित वृद्ध मोती के बेटे ने संचालक के विरुद्ध संगीन आरोप लगाए थे,इस मामले में ये सब के अलावा यह भी समझने की ज़रूरत है कि घटना के कुछ ही घण्टो में आखिर किन परिस्थितियों में दोनो पक्षो में समझौता हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *