पेट्रोल-डीज़ल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन कल
उमरिया। पेट्रोल और डीज़ल के दामो में हो रही बेतहाशा बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा कल 11 जून 2021 को विरोध-प्रदर्शन कर सरकार से बढ़ाये गए दाम कम करने की मांग की जाएगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की मिलीभगत से पेट्रोल व डीज़ल के दामो में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है, जिसने आम नागरिक हताश और परेशान है। भाजपा की इस लूट के विरोध मे जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया द्वारा कल 11 जून 2021 को प्रातः 11 बजे स्थानीय नगर पालिका और विशनदासानी पेट्रोल पंप के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक श्री अजय सिंह , जिला, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित जिला, ब्लॉक व कांग्रेस के सभी मोर्चा, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। सभी कांग्रेसजनो से विरोध प्रदर्शन मे कोविड-19 के नियम व दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की गई है।