शहडोल

कोविङ-19 टीकाकरण कार्य में लापरवाही उजागर, बीएमओ ने थमाया कारण बताओ नोटिस

सबसे पहले शेयर करें

 

शहडोल।

जिले जिले के ब्यौहारी ब्लॉक अंतर्गत सेक्टर बुडवा अन्तर्गत ग्राम कुन्हिया में टीकाकरण कार्य
दिनांक 07.06.2021 को सम्पादित कराया जा रहा था जिस दौरान आपको शायं 06:00 बजे वैक्सीन की प्रतिपूर्ति करने के बाद भी स्थल पर मौजूद हितग्राहियों को टीकाकरण नहीं किया गया। जिसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं जनप्रतिनिधियों व्दारा BMO ब्यौहारी को दी गई है। जबकि अनिवार्यतः आयोजित सत्रों में उपलब्ध वैक्सीन की मात्रा अनुसार समस्त जनमानस का टीकाकरण सुनिश्चित किया गया है । यह कृत्य शासन के कार्य के प्रति उदासीनता एवं घोर लापरवाही का
द्योतक है।

सूचना मिलते ही BMO ब्यौहारी ने 1-कुमारी प्रीती अधिकारी (सीएचओ) उपस्वास्थ्य केन्द्र – घरी न 02 ,2-कुमारी आदर्श सोचना मिश्रा (एएनएम)उपस्वास्थ्य केन्द्र – झिरिया और 3-श्रीमती पार्वती सिंह बैस -(एएनएम) उपस्वास्थ्य केन्द्र – रम्पुरवा को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घण्टे के अन्दर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर कारण प्रस्तुत करने की बात कही है। यदि ऐसा नहीं किया जाता तो उक्त के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों की ओर लेख प्रस्तुत किये जाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *