संकल्पित अनशन का असर:हार गई तथाकथित साजिश, संध्या होते घर आई दफ्तर,प्रदर्शकारियों ने तोड़ा अनशन।
शहडोल से अनुराग त्रिपाठी की रिपोर्ट …
8770102571..
शहडोल।
खबर का असर:जनप्रतिनिधियों वा क्षेत्र की जनता की मांगो की खबरों का प्रकाशन मध्य भूमि के बोल की टीम द्वारा की गई।
जिले के जैतपुर तहसील अपनी मांगों को लेकर समाजसेवी जनप्रतिनिधि वा क्षेत्र की जनता जैतपुर बसस्टैंड में टेंट लगाकर आमरण अनशन कर रहे, अनशन को समाप्त कराने,क्षेत्रीय विधायक मनीषा सिंह व प्रदेश कार्य समिति सदस्य इंद्रजीत छाबड़ा नगर परिषद अध्यक्ष बुढार कैलाश विशनानी अनुविभागीय अधिकारी जैतपुर धर्मेंद्र मिश्रा पहुचकर अनशन की मांग मान कर अनशन पर बैठे जैतपुर सरपंच लीलाराम रौतेल व भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पांडेय समाज सेविका सुनैना सिंह को नीबूपानी पिलाकर अनशन समाप्त करया गया।
हम आपको बता दें जिले के जैतपुर तहसील में क्षेत्र के अस्तित्व को बचाने के लिए एसडीएम कोर्ट को यथावत जैतपुर में ही रखने की मांग को लेकर समाजसेवी सरपंच लीलाराम रौतेल सहित महिला व युवा जनप्रतिनिधियों द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा था, जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय जनों की समस्या को लेकर जैतपुर विधानसभा की लोकप्रिय विधायका मनीषा सिंह ने कलेक्टर व प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान तक बात पहुंचाई की एसडीएम कार्यालय को यथावत जैतपुर में ही रखा जाये ये आदिवासी बहुल क्षेत्र है एसडीएम कार्यालय बुढार हो जाने से क्षेत्र की जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा,जोकि जनहित में नहीं है, ऐसा नहीं होना चाहिए,जिसके बाद प्रदेश के मुखिया ने एसडीएम कार्यालय को जैतपुर में ही यथावत रखने आश्वासन दिया गया, जिसके बाद क्षेत्र की जनता काफी खुशी का माहौल व्याप्त है।