टीबीसीएल कंपनी में कार्यरत टैंकर ड्राइवर की 9 जून की देर रात से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,
उमरिया. जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग43 के किनारे बने टीबीसीएल कैम्प के पास ही कम्पनी में टैंकर ड्राइवर के रूप में कार्यरत राजेन्द्र त्रिपाठी की 9 जून की अलसुबह लाश मिलने से हड़कंप मच गया,फिलहाल घटना की सूचना नौरोजाबाद पुलिस को टीबीसीएल प्रबंधन के द्वारा दी जा चुकी है,मृतक राजेन्द्र त्रिपाठी शहडोल जिले के ग्राम चुहरी का निवासी है। और रोड निर्माता कंपनी टीबीसीएल में पानी टैंकर ड्राइवर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा था।फिलहाल पुलिस की विवेचना उपरांत की घटना के कारणों का सही पता लग पाएगा।