– पैसों के लिए कुछ भी करने को तैयार भाजीपाले
– कमीशन लेकर अनुपयुक्त स्थलों कार्य स्वीकृत करने में।माहिर उपयंत्री भाजीपाले
डिंडोरी | समनापुर जनपद पंचायत में लंबे समय से पदस्थ उपयंत्री रविन्द्र भाजीपाले के काली करतूतों की फेहरिस्त लम्बी हैं, बात चाहे कागजो में स्टापडेम निर्माण कार्य कराने का हो या तमाम निर्माण कार्यो में फर्जी ब्राइब्रेटर चलाने के नाम पर फर्जी माप पुस्तिका दर्ज कर लाखों रुपए डकारने में अव्वल भाजीपाले के गड़बड़ घोटाले के नए नए किस्सा सामने आ रहें हैं ।
ग्राम पंचायत नान डिंडोरी द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में हितग्राही भीखम/बलराम के नाम पर चेकडेम निर्माण कार्य के लिए लगभग 272000 रु. चेकडेम निर्माण के नाम पर स्वीकृत किया गया था,जानकारी के अनुसार अनुपयुक्त स्थल में कार्य स्वीकृत किया गया और मनमानी पूर्वक खेत के मेढ़ में सिर्फ दीवाल बनाते हुए स्वीकृत राशि का बंदरबांट किया गया है। ग्रामीणों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छोटे छोटे कार्यो के स्वीकृति हेतु उपयंत्री के द्वारा पैसों की मांग की जाती है पैसा नही मिलने पर काम नही करता ,पैसा देकर उपयंत्री भाजीपाले से कुछ भी कराया जा सकता है, ग्रामीणों ने यह तक बताया कि बैगेर कार्य कराये ही लाखो रु भुगतान करने में उपयंत्री भाजीपाले कभी पीछे नहीं रहता उसे तो सिर्फ कमीशन से मतलब है । ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उपयंत्री कभी काम देखने मौके परनही आता है घर बैठे अपना कमीशन लेकर माप पुस्तिका तैयार कर सरकार को चुना लगा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि भीखम /बलराम के नाम पर स्वीकृत चेकडेम अनुपयुक्त स्थल पर स्वीकृत किया गया है वही दूसरी और सही तरीके से चेकडैम नही बनाते हुए मेढ़ में दीवाल बनाया गया है।