वेतन बढ़ाने निजी चालको ने सौंपा ज्ञापन
उमरिया से अनुज सेन की रिपोर्
उमरिया ।
प्राइवेट चालक संघ ने मंगलवार को वेतन वृद्धि सम्बन्ध में कलेक्टर संजीव श्रीवस्तव को ज्ञापन सौंपा है।शिकायती प्रपत्र में अपनी समस्याओं को बताते हुवे कहा है कि निजी वाहन चालकों को फिलहाल 4 से 5 हजार रु मोटर मालिकों से वेतन मिल रहा है,जो इस मंहगाई के दौर में अपर्याप्त है,उन्होंने मांग की है कि कम से कम मोटर मालिको से कलेक्टर दर पर वेतन दिलाया जाए,जिससे सहजता से परिवार का पालन पोषण हो सके।
कलेक्टर ने मामले को गम्भीरता से लेते हुवे संचालक श्रम विभाग को ज़रूरी निर्देश दिया है,और कहा कि वेतन निर्धारण संबन्ध में त्वरित कार्यवाही कर निजी चालकों को लाभ दिया जाए।इस दौरान सत्यनारायण झारिया, छोटू पाल,आशिफ अली,विनय केवट, रोशन दुबे,अनिल यादव,सिराज अंसारी,सिवा सिंह मरावी,अनिल रौतेल, राम चरण केवट,राकेश कोल,बालमुकुंद सिंह,रोशन गोस्वामी,गोपी यादव,राज बहोर,सतीश केवट सहित क़ई निजी चालक मौजूद थे।