शहडोल।
इस कोरोनाकाल मे कोरोना से हटकर एक अलग खबर जिले के गोहपारु थाने में एक अजीब तरह का मामला पहुंचा। यह मामला आपराधिक नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का है। जहां कुछ दिन पहले एक बालिग युवक युवती घर से लापता हो गए थे , डीनो पक्षो ने अपने अपने बच्चो के गुमसुदगी की रिपोर्ट संबंधित थाने में ड्सर्जज़ कराई थी, जिसके पड़ताल के बाद दोनों युवक यवती को जब पुलिस ने दस्तयाब कर लिया , और परिजनों के हवाले करने लगे तो लड़की के परिजन युवती को अपने पास स्वीकार करने से इनकार करने लगे फिर पुलिस ने यहां महती भूमिका निभाते हुए थाना परिषर में भगवान के मंदिर में युवक- युवती की शादी रचा दी……
गोहपारु थाना क्षेत्र में पकरिया ग्राम के कुछ लोगो ने 27 अप्रैल को उनकी बालिग बेटी के गम जाने की शिकायत की थी , जिस पर लड़की के गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज किया ही था कि कुछ देर बाद ग्राम पैलवाह से एक परिवार अपने ब्लॉग बेटे के गम जाने की शिकायत दर्ज करा जिस पर गोहपारु पुलिस ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस पड़ताल जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने 30 अप्रैल को दोनों युवक युवती को दस्तयाब कर परिजनों के हवाले किया तो युवती के परिजन युवती को स्वीकारने से इनकार कर दिया।
युवती की परिजनों द्वारा अस्वीकार करने पर वही थाने परिषर में बने मदिंर में मंत्रोच्चारण के साथ दोनों युवक युवती को शादी करा ब्याह के बंधन में बांध दिया,
बाईट- ज्योति सिकरवार , थाना प्रभारी गोहपारू
शहडोल से अनुराग त्रिपाठी की रिपोर्ट…
8770102571…