दिनाक -06/06/2021
जिला – कोरिया
स्थान – बैकुंठपूर
रिपोर्टर – दीपेंद्र शर्मा
सल्न्ग – कोरिया कलेक्टर एस एन राठौर के ट्रांसफर आदेश जारी होते ही जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित घड़ी चौक में जम कर आतिशबाजी हुई ।
कोरिया के इतिहास में सायद ही ऐसा हुआ हो जब कलेक्टर के ट्रांसफर आदेश जारी होते ही धमाकों के साँथ लोगो ने खुशी का इजहार किया हो
5 जून को छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की और शाम होते ही आदेश जारी हो गया खबर फैलते ही आतिशबाजी सुन कर लोगो के बीच तरह तरह की चर्चाएं होने लगी सोसल मीडिया में जम कर देर रात तक लोग चुटकियां लेते रहे विपक्ष ने तो वर्तमान कांग्रेस विधायकों के दबाव में कलेक्टर का ट्रांसफर होना तक कह दिया ।
वही इस बात का भी जिक्र है कि एक विधायक की कलेक्टर से काफी नजदीकियां थी तो दूसरे विधायक की कलेक्टर सुनते नही थे । सोसल मीडिया में यह भी पढ़ने को मिला कि ऐसी परिस्थियों में कोरिया का विकास थम सा गया है ।
अब कोरिया कलेक्टर के ट्रांसफर होते ही यह भी कहा जा रहा कि नए कलेक्टर के आते ही विकास की गति की रफ्तार बढ़ेगी ।
सवाल अब यह उठता है कि
कोरिया कलेक्टर के ट्रांसफर होने पर आखिर क्यों मनाई गई इतनी खुशी???
क्या राजनीतिक दबाव के कारण हुई कोरिया कलेक्टर का ट्रांसफर????
क्या नए कलेक्टर के आने के बाद होगा कोरिया का विकास????