*महंगाई के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का 1 दिवसीय धरना प्रदर्शन*
रिपोर्टर निमेष शुक्ला
स्थान धमतरी मगरलोड
जहां एक ओर कोरोना महामारी के चलते देश की जनताओ का आर्थिक स्थिति पूरी तरी के से खराब हो चुकी हैं, पर्याप्त दवाई,वेंटिलेटर, आक्सीजन की कमी से रोज अनगिनत मौत हो रही,लोगो की रोजगार समाप्त हो गयी है, छोटे व्यवसायी की व्यसाय समाप्त होने लगीं है
अइसे में केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक सामग्रियों के मूल्यों में वृद्धि करना गरीब जनता को प्रताड़ित करने समान है जिसका विरोध आज ब्लाक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया
इस बीच उपस्थित रहे -ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डिहु राम साहू,विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र धनन्जय, बिशहत राम साहू, डाकवार साहू,पपु देवांगन,राजेन्द्र साहू,फुलजी सिन्हा रेखा साहू, बालगोविंद साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू, सेवा निवृत्त आर्मी खिलावन साहू,पार्षद एवं सिहावा विधानसभा संयोजक कमलेश कुमार बंजारे ,देवेंद्र कुमार साहू,बिसुन राम साहू,हिरवानी,महमूद खान, ठाकुर,एल्डरमैन लीला राम साहू,नगर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सोनी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे!