विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरुकता के साथ हुए वृक्षारोपण @ विनय द्विवेदी की रिपोर्ट
ब्यौहारी- पाँच जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर एंव गाँव मे लोगो के द्वारा वृक्षारोपण किया गया, इसी दिन आम आदमी पार्टी ब्लॉक ब्यौहारी द्वारा भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम शाम 4:00 बजे वार्ड नंबर 9 ब्यौहारी में आयोजित कर नीम के वृक्षों को लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया,
उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण को बचाने, प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए सभी को एक-एक पेड़ लगाकर अपने देश प्रदेश गांव को हो रहे पर्यावरण के नुकसान से बचाने की अपील की है, इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अरुण तिवारी, ब्लॉक सचिव कुशल प्रसाद सोनी, नगर उपाध्यक्ष भूपेंद्र श्रीवास्तव, नगर संगठन मंत्री निलेश गुप्ता, नगर सह कोषाध्यक्ष एवं युवा नेता मृगेंद्र सिंह गुड्डू, राजा साकेत सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।