आशीष त्रिपाठी की रिपोर्ट
शहडोल 5 जून 2021
रस मोहनी में स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल में लगातार कोरोना महामारी से नागरिकों को सुरक्षा कवच देने के उद्देश्य से लगातार वैक्सीनेशन का कार्य कराया जा रहा है। आज जैतपुर तहसीलदार सी के बट्टे ने आयोजित टीकाकरण स्थल का अवलोकन किया। तथा वहां पर उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा।
शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण केंद्र रस मोहनी में 111 जैतपुर में 116 तथा केशवाही सेंटर में 387 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया
रसमोहनी वैक्सीनेशन सेंटर में फार्मासिस्ट प्रतीक त्रिपाठी एएनएम अर्चना पांडे,देवकी राठौर,सी एच ओ अन्नू वर्मा जन शिक्षक जितेंद्र तिवारी कोरोना योद्धा डॉक्टर सूरज सोनी एवं रामाकांत तिवारी उपस्थित रहे।
दुकानों का भी तहसीलदार द्वारा किया गया निरीक्षण….
तहसीलदार जैतपुर द्वारा रसमोहनी में किराना दुकान हार्डवेयर दुकान फोटोकॉपी दुकान जनरल स्टोर तथा मेडिकल स्टोर में जाकर दुकानदारों से यह जानकारी ली गई कि दुकानदार कोविड-19 का टीका लगवा कर दुकान में बैठे हैं कि नहीं।सभी का प्रमाण पत्र चेक किया गया तथा यह निर्देश दिया गया कि अगर कोई आपके यहां सामान लेने आता है जिसने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो उसे सामान मत दो और उसे प्रेरित करो कि जाकर वैक्सीन लगवाए।