अनूपपुर

मध्यप्रदेश राज्यकर्मचारी संघ अनूपपुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण

सबसे पहले शेयर करें

सुरेश शर्मा
भालूमाड़ा-5 जून 2021
आज सम्पूर्ण विश्व प्रदूषण के उच्च स्तर के कारण पर्यावरण ख़तरे में है। प्रदूषण का बढ़ता स्तर सामान्य पर्यावरणीय परिस्थितियों को नष्ट कर रहा है। पर्यावरण हमारा पोषण करता है, हमे जीवित रहने में मदद करता है। पर्यावरण का शुद्ध रहना हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और आज पूरा विश्व पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरे विश्व भर में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है जिससे हम सब पर्यावरण के बारे में जान सके उसके महत्व को जान सके पर्यावरण को बनाए रखने के लिए क्या प्रयास होने चाहिए उनको हम करें ।
दिनांक 05 जून 2020 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शास.जूनियर बालक छात्रावास निगवानी,तथा संघ के जिले एवं तहसील के पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया, ।
आज का कार्यक्रम जीवन और  प्राकृतिक परिवेश को और अधिक बेहतर बनाने के लिये कुछ सकारात्मक बदलाव के उद्देश्य से वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।।
इस कार्य में बी पी तिवारी अध्यक्ष, रविकांत तिवारी उपाध्यक्ष, धीरज साहू उपाध्यक्ष,अभिलाष शुक्ला प्रवक्ता, अभिषेक टंकभावरे सहायक मीडिया प्रभारी  म.प.रा.क संघ  जिला इकाई अनुपपर, क्रमशः ज्ञान प्रकाश विश्वकर्मा तहसील इकाई म.प्र.रा.क. संघ अनूपपुर,श्रीमती पूनम तिवारी सचिव तहसील इकाई म.प्र.रा.क. संघ जैतहरी, ज्ञान प्रकाश रौतेल अध्यक्ष, ब्रजकिशोर कुशवाहा सचिव , दीपचंद शाक्य ,तहसील इकाई म.प्र. रा.क. संघ पुष्पराजगढ़,एवं रामेश्वर रजक , भास्कर मौर्य, मिथलेश सिंह , सौरभ सेन आदि सभी कर्मचारीगण वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण के बचाव के संबंध में अपने अपने विचार भी रखें साथ ही साथ अन्य लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण बचाव के लिए वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *