*शराब दुकान में गुंडागर्दी,गिरफ्त में नही कोई आरोपी*
शराब खरीदी में छूट यानी कमीशन को लेकर मुख्यालय स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में ठेकेदार के लोगो के साथ स्थानीय असमाजिक तत्वो द्वारा जमकर झड़प हुई है,घटना के क़ई घण्टे बाद भी शामिल चार आरोपियों में से कोई भी पुलिस गिरफ्त में नही है,हालांकि घटना की विधिवत शिकायत ठेकेदार के लोगो ने सम्बंधित कोतवाली में की है,पुलिस ने उक्त मामले पर आरोपी आदित्य प्रताप सिंह,गोलू उर्फ आकाश,पंकज सिंह एवम यश सिंह के विरुद्ध अपराध क्र 296/21 धारा 452,327,427,294,323,506,34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।फरियादी प्रकाश पिता वीरेंद्र सिंह निवासी नेहरू नगर रीवा की माने तो आरोपियों ने दुकान में रखी क़ई बोतलों को तोड़ा है,साथ ही टूटे बोतलों से ठेकेदार के लोगो पर हमले का भी प्रयास किया है।घटना स्थल अंग्रेजी शराब दुकान के ठेकेदार द्वारा सीसीटीवी कैमरा असेंबल नही कराया गया है,जो घटना के बाद बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है,दरअसल मार्च से रीवा निवासी नए ठेकेदार ने शासकीय शराब दुकान लिया है,उनकी माने तो लंबे अंतराल के लॉक डाउन के बाद अब जल्द दुकान में कैमरे लगेंगे।
*क्राइम हब बन रहा है एरिया*
*अंग्रेजी शराब दुकान के दोनो ओर आये दिन क्रिमिनल एक्टिविटी होती रहती है,हाल के वर्षों में क़ई बार बगल में मौजूद एसबीआई बैंक में खुलेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था,लूट की वारदात के साथ शराबियों द्वारा मारपीट,गाली गलौज के क़ई मामले हो रहे है,बावजूद इसके अन्यत्र स्थल चयन को लेकर जिला प्रशासन गम्भीर नही है।* इस बाबत स्थानीय लोगो ने क़ई बार जिला प्रशासन को शिकायत सौंपी है,शिकायती प्रपत्र में साफ उल्लेख है कि उक्त दुकान बैंक ,आवसीय क्षेत्र एवम मुख्य मार्ग पर होने की वजह से स्थानीय वार्ड वासियों को खासा परेशानी हो रही है,वही आये दिन शराबी तत्वों द्वारा मारपीट,गाली गलौज से रहवासी क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है, *वही मुख्य मार्ग होने की वजह से महिलाओं एवम स्कूली छात्राओं को भी इन शराबियों से गंदे फब्तियों का शिकार होना पड़ रहा है,बावजूद इसके जिला प्रशासन अब तक इन शिकायतों पर कोई भी ठोस कदम नही उठाया है।* ज़रूरी है कि रहवासी क्षेत्र से अंग्रेजी शराब दुकान को अन्यत्र किया जाए,जिससे बैंक उपभोक्ता,रहवासी एवम मुख्य मार्ग पर आवागमन कर रहे राहगीर आये दिन परेशान होने से बचे।तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने स्थानीय रहवासियों की शिकायत पर अंग्रेजी शराब दुकान के सामने क़ई बार ज़रूरी कार्यवाहियां की है और मौके पर स्वम् पहुंचकर शराबी तत्वों को कानून का पाठ पढ़ाया है, *ज़रूरी है कि शहर की आबोहवा को दूषित कर रहे असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाए साथ ही क्राइम हब बन रहे ऐसे एरियाज की सतत रूप से कड़ी निगरानी की जाए।*