डिंडौरी

टीकाकरण के लिए गांव-गांव जनजागरूकता अभियान चलाया जाए: केन्द्रीय राज्यमंत्री

सबसे पहले शेयर करें

– केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने जनपद स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट गु्रप की बैठक में दिए निर्देष
– नवीन तहसील भवन बजाग का किया ई-लोकार्पण

डिंडौरी। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि नवीन तहसील कार्यालय के भवन का निर्माण होने से तहसील स्तर के सभी कार्यालय इस भवन में संयुक्त रूप से लगाये जायेंगे। इससे लोगों को तहसील स्तर के कार्याें का निपटारा करने तथा शासन की योजनाओं का लाभ लेने में सुविधा होगी। लोगों को कहीं भटकना नहीं पडेगा, तहसील स्तरीय कार्याें का सरलता से निपटारा होगा। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते गुरूवार को नवीन तहसील कार्यालय बजाग के ई-लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत डिंडौरी अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, कलेक्टर रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, एसडीएम डिंडौरी महेष मण्डलोई, जनपद पंचायत बजाग के मुख्यकार्यपालन अधिकारी सुश्री स्वाति सिंह बघेल सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते ने जनपद पंचायत बजाग में जनपद स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट गु्रप की बैठक में निर्देष दिए कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाना आवष्यक है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला अन्य विभागों के साथ समन्वय करके टीकाकरण अभियान में तेजी लाएं। उन्होंने बताया कि टीका लगवाना कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सफल और सुरक्षित उपाय है। सभी व्यक्ति कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका जरूर लगवाएं। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने जनपद स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट गु्रप के सदस्यों को निर्देष दिए कि गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। लोगों को समझाईस दें कि कोरोना संक्रमण की महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपलब्ध सामाग्री, दवाईयां, आॅक्सीजन, इंजेक्षन इत्यादि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी एवं बुखार से पीडित व्यक्ति तत्काल स्वास्थ्य केन्द्रों या कोविड केयर सेंटर में संपर्क कर उपचार कराए या जिला प्रषासन द्वारा जारी हेल्प डेस्क नंबर पर भी संपर्क करें।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने टीकाकरण में तेजी लाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा। स्थानीय कलाकारों के माध्यम से गीत, नृत्य, लेखन, चित्रकला से लोगों को प्रेरित करने के निर्देष दिए। उन्होंने ग्राम स्तरीय क्राईसिस मैनेजमंेट समिति की बैठक आयोजित कर लोगों को टीकाकरण के लिए समझाईस देने को कहा। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने बिना मास्क पहने घूमने वाले व्यक्तियों पर दण्ड अभिरोपित करने को कहा। उन्होंने दुकानदारों और ग्राहकों को हमेषा मास्क पहनने, सोषल डिस्टेंसिंग का पालन और हाथों को सेनेट्राईज करने के निर्देष दिए।

केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने इस दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी हितग्राहियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देष दिए। हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बन जाने से उन्हें गंभीर बीमारी में चिकित्सा सेवाएं लेने में सुविधा होगी। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत उपभोक्ताओं को तीन महीनें तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दो महीने का निःषुल्क खाद्यान्न देने के निर्देष दिए। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा कि जिन व्यक्त्यिों के पात्रता पर्ची नहीं बनी है, ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी पात्रता पर्ची बनाई जाए। जिससे उन्हें सहकारी उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न मिल सके। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने इसी प्रकार से जनपद पंचायत करंजिया और डिंडौरी में आयोजित जनपद स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट गु्रप की बैठक आयोजित कर आवष्यक दिषा निर्देष दिए। बैठक मंे जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाडासरई का भी निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्याें को गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराने के निर्देष दिये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *