जिला – कोरिया
स्थान – चिरिमिरी
रिपोर्टर – दीपेन्द्र शर्मा
सल्न्ग – खड़गवां पुलिस थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक जितेंद्र मिश्रा की अनोखी पहल
अखराडाड से होकर जाने जाने वाली गोदरीपारा मुख्य मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये थे,
जिसको देखते हुए किसी ने भी उस मुख्य मार्ग पर मिट्टी तक नहीं डालना चाहा ,,
परंतु ऐसे में खडगवा थाने में पदस्थ आरक्षक जितेंद्र मिश्रा ने सामने आकर उस रोड के बड़े-बड़े गड्ढों में मिट्टी व गिट्टी डालकर उसे समतल कर डाला ताकि किसी भी तरह का कोई दुर्घटना ना हो
तो उन्होंने बताया कि मेरा घर चिरमिरी में है और मैं इस मार्ग से प्रतिदिन ड्यूटी आता जाता हूँ क्यों किया चिरमिरी से मुख्य मार्ग बिलासपुर रोड को जोड़ती है सभी लोग इस मार्ग से होकर कहीं ना कहीं आते जाते हैं,,,
गड्ढे इतने बड़े बड़े हैं कि जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है और ना जाने इन गड्ढों के कारण कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है कईयों को गंभीर चोटें भी आई हैं
इन सब को देखकर उन्होंने इन गड्ढों को समतल करने का काम किया ताकि जिससे किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो और या काम उन्होंने जनहित के लिए किया!!
तथा उन्होंने बताया कि आगे भी वह ऐसे कार्य करते रहेंगे जो जनहित के लिए रहेगा!!!