ब्रेकिंग न्यूज़

विधायक गुलाब कमरों की एक पहल से मिल सकेगा केराबहरा में ग्लूकोमा (आंख का रोग) के अनुवांषिक बीमारी से पीड़ित परिवारों का शासन स्तर से निःशुल्क ईलाज

सबसे पहले शेयर करें

जिला – कोरिया

स्थान – भरतपुर

रिपोर्टर – दीपेन्द्र शर्मा

सल्न्ग – विधायक गुलाब कमरों की एक पहल से मिल सकेगा
केराबहरा में ग्लूकोमा (आंख का रोग) के अनुवांषिक बीमारी से पीड़ित परिवारों का शासन स्तर से निःशुल्क ईलाज

केराबहरा में ग्लूकोमा (आंख का रोग) के अनुवांषिक (जेनरेटिक) बीमारी से पीड़ित परिवारों का शासन स्तर से ईलाज निःशुल्क कराने की मांग को लेकर विधायक गुलाब कमरो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा है।


विधायक गुलाब कमरो ने मुख्यमंत्री को दिए अपने ज्ञापन में उल्लेखित किया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत अंतर्गत ग्राम केराबहरा, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में अनुसूचित जाति समुदाय के 25 व्यक्तियों को जिनकी उम्र 15 से 60 वर्ष है जो एक ही परिवार के हैं।

उन्हें ग्लूकोमा(आंख का रोग) अनुवांशिक बीमारी है।

जिससे कई सदस्यों की आंख की रोशनी कम होती जा रही है। ये सभी अत्यंत गरीब है जिसके कारण आंख का ईलाज करा पाने में असमर्थ हैं।

विदित हो कि इस परिवार के लड़कियों की शादी जहां होती है उनके बच्चों में भी ग्लूकोमा बीमारी हो जा रही हैं, इन परिवारों से लोग शादी का रिश्ता तक नहीं करना चाहते।

जिससे पूरा परिवार परेशान हो रहे है। यह बीमारी विगत 25 वर्षों से परिवार के सदस्यों में होना प्रारंभ हुआ था जो धीरे-धीरे परिवार के 25 सदस्यों को ग्रसित कर दिया है।

यदि इस अनुवांशिक बीमारी का ईलाज जल्द नहीं किया गया तो यह कई परिवरों में हो जायेगा, जिसके कारण सैकड़ो लोग अंधे हो जायेगे। विधायक गुलाब कमरो ने अपने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है, कि ग्राम केराबहरा, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में ग्लूकोमा के अनुवांशिक बीमारी की रोकथाम एवं वर्तमान में इस बीमारी से पीड़ित 25 सदस्यों का निःशुल्क ईलाज करवाया।

आपको बता दें कि भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के मनेंद्रगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम केराबहरा में एक ही परिवार के 25 लोग आंख की बीमारी से ग्रसित है जिसकी जानकारी लगने पर विधायक गुलाब कमरो ने सीएमएचओ कोरिया से बात कर आंख रोगियों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने की बात कही थी जिसके कारण ही गांव में डॉक्टरों की स्वास्थ्य टीम पहुंचकर दवाई देना प्रारंभ किया !

इसके अलावा समय-समय पर अपने प्रतिनिधियों को विधायक गुलाब कमरो गांव में भेज कर आंख रोगियों की स्थिति का खबर लेते रहे और उन्हें समुचित उपचार का भरोसा दिलाते रहे ! आंख रोगियों परिवारों का इलाज संपूर्ण रूप से हो जाए जिससे दोबारा यह रोग ना हो इसका पूरा प्रयास करते हुए सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने बेहतर ईलाज हेतु मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य सचिव एवं स्वास्थ्य संचालक से मिलकर प्रभावित सभी मरीजो से बेहतर ईलाज व बीमारी से अवगत कराया तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन देकर आंख रोगियों के समुचित नि:शुल्क ईलाज शासन स्तर से कराने की मांग की है !

विधायक गुलाब कमरो द्वारा आंख रोगियों परिवारों के स्थिति को अवगत कराए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आंख रोग से पीड़ित परिवारों की चिंता करते हुए विधायक गुलाब कमरो को इस दिशा में शीघ्र सकारात्मक पहल किए जाने का आश्वासन दिया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *