टूटकर गिर रही अस्पताल भवन के छत की परत
उमरिया ।
पाली ब्लॉक मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन के छत की परत टूट टूटकर नीचे गिर रही जो असमय दुर्घटना का कारण बन सकती है। पुराने अस्पताल भवन के प्रवेश द्वार से लेकर अस्पताल के अन्य जगह की छत उधड़ चुकी है जिसमे अस्पताल प्रबंधन का ध्यान नही जा रहा। सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में साफ सफाई व भवन रख रखाव के नाम पर रकम तो खर्च किये जाते है किंतु उसका सदुपयोग कहा होता है यह बड़ा सवाल है। इस भवन में वर्तमान समय पर कोरोना वैक्सिनेशन का कार्य भी चलता है वहीं इसी भवन से पोषण पुनर्वास केंद्र भी संचालित किया जाता है। छत की दुर्दशा देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भवन के रख रखाव में कितनी कोताही बरती जा रही है। बताया गया है कि बीते दिनों छत से छपाई का टुकड़ा गिरने से लोग बाल बाल बचे थे उसके बावजूद अब तक इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा। लाखों रुपये की लागत से भाजपा सरकार में बने इस भवन की कहानी भी किसी से छुपी नही है जो अब खुद बयां भी होने लगी है। अचरज की बात तो यह है कि इस भवन में स्थानीय अधिकारियों के अलावा जिले के वरिष्ठ विभागीय अधिकारी आये दिन दौरा करते है लेकिन उनके द्वारा अब तक प्रभावी पहल न करना कई अनियमितता को इशारा करता है। बहरहाल इस मामले में अब जिम्मेदारों द्वारा क्या पहल की जाती है यह देखना दिलचस्प होगा।