उमरिया मध्यप्रदेश

MP में सम्मानित किए जाएंगे कोरोना वालेंटियर्स, शिवराज बोले- इनके सहयोग से की महामारी कंट्रोल में

सबसे पहले शेयर करें

मुख्यमंत्री ने किया कोरोना वॉलेंटियर से किया सीधा संवाद

 

उमरिया।

‘मैं कोरोना वालेंटियर” अभियान अंतर्गत वालेंटियर्स तथा म.प्र. जन अभियान परिषद् से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्य्म से की चर्चा
कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के साथ समाज को सक्रिय रूप से भागीदार बनाने के उद्देश्य् मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 04.04.2021 को प्रदेश में ‘‘मैं कोरोना वालेंटियर‘‘ अभियान प्रारंभ किया गया। म.प्र. जन अभियान परिषद् के जिला समन्वेयक जिले के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं। आज दिनांक तक ”मैं कोरोना वालेंटियर” अभियान में सहयोग हेतु अब तक ज़िले में 1123 वॉलेंटियर पंजीयन कराया जा चुका है, दिनांक 03 जून 2021, गुरुवार को दोपहर 03:00 बजे से मान. मुख्यिमंत्री जी की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यजम से चर्चा मैं वालेंटियर द्वारा किये जा रहे कार्य एवं अनुभव साझा किया तथा कोरोना नियंत्रण में समाज का योगदान तथा भविष्य की रणनीति के संबंध में कोरोना वालेंटियर्स तथा म.प्र. जन अभियान परिषद् को संबोधित करेंगे।
भविष्यि में प्रदेश सुरक्षित रहे इस हेतु मान. मुख्यिमंत्रीजी की मंशा है कि वालेंटियर अब सभी लोगों को वैक्सी्नेशन कराने हेतु प्रेरित करें, किल कोरोना अभियान के तहत शहर/ग्राम का सर्वे करें तथा अनलॉक की प्रक्रिया में समाज को अनुशासन बनाए रखें इस हेतु जन-जागरूकता का कार्य भी करें ताकि पुन: कोरोना संक्रमण प्रदेश में न फैले।
मुख्यमंत्री जी सभी का अभिवादन किया और नर सेवा नारायण की सेवा है उन्होंने कहा सभी वॉलेंटियर को आगामी 15 अगस्त को सम्मान पत्र भी दिया जाएगा, वीडियो कांफ्रेंसिंग में शिवशंकर शर्मा नोडल अधिकारी, महेंद्र सिंह तराम विकासखंड समन्वयक,बृजेश सिंह तिवारी सूरज कुमार सोनी अध्यक्ष जनहित संस्थान, बृजेश तिवारी, राकेश शर्मा, सिद्धत सिंह सेंगर, कल्याण यादव, नीलू गोस्वामी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *