शहडोल /
रमजान के इस पाक माह में किन्ही कारणों से रोजा न रखपाने वाले नगरपालिका फायरब्रिगेड वाहन चालक बाबा खान ने इस कोरोनाकाल मे जिदंगी की जंग हार चुके लोगो को अन्तिमसंस्कार करा नेक काम कर रहे है।
दरसअल शहडोल नगरपालिका फ़ायरब्रिग्रेड के वाहन चालक के पद पर कार्यरत घरौला मोहल्ला के बाबा खान कोरोना काल मे जो भी लोगो की मौत होती है। उन्हें उनका अंतिम संस्कार कराने का बीड़ा उठाया है। जानकारी के अनुसार बाबा अभी तक लगभग 2 सौ लोगो का अन्तिमसंस्कार करा चुके है। उनके इस कार्य की हर ओर सराहना हो रही है ।
बाईट :- बाबा खान नगर पालिका कर्मचारी शहडोल
शहडोल से अनुराग त्रिपाठी की रिपोर्ट…
8770102571…