डिंडौरी मध्यप्रदेश

रेत रायल्टी दाम कम कराने जिला कांग्रेस ने कलेक्टर को लिखा पत्र

सबसे पहले शेयर करें

– आपदा में अवसर तलाश कर महंगे दामों पर बेच रहे हैं रेत
डिंडौरी। जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने बतलाया कि जिले में महंगे दामों पर बेची जा रही रेत और अवैध उत्खनन पर कार्रवाई कराने के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है। जिला कलेक्टर को जारी पत्र के माध्यम से बतलाया गया है कि, जिले के नागरिकों की कोरोनावायरस कर्फ्यू ने आर्थिक कमर पूरी तरह से तोड़ कर रख दी है, एक और आम नागरिकों को अपने परिवार का उधर पोषण करना मुश्किल साबित हो रहा है, अब बारिश पूर्व घरों की मरम्मत करना एवं निर्माण भारी चिंता का विषय बना हुआ है ।आदिवासी बाहुल्य जिले में रेत ठेकेदारों के द्वारा मंहगी कीमत लगाकर रेत के ठेके को अपने नाम पर करवा लिया गया और भारी-भरकम राशि वसूलने के लिए महंगे दामों पर रेत की रायल्टी खदान, एवं डंप रेत रायल्टी काट कर, कर सारा आर्थिक बोझ जनता के ऊपर डाला जा रहा हैं, जिससे आम नागरिक बारिश के पूर्व अपने भवन निर्माण या मरम्मत कराने में असमर्थ साबित हो रहे है। वीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि जिले में अवैध उत्खनन परिवहन, एवं महंगी डंप रेत रॉयल्टी, की शिकायतें लगातार खनिज विभाग से करने के बाद भी खनिज विभाग लापरवाही की चादर ओढ़ रखा है ।जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन का व्यवसाय बहुत तेजी से फैलता जा रहा है। जिला कलेक्टर को जारी पत्र के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने मांग किया है कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए सस्ते दामों पर रेत दिलायी जाए ।गरीबों एवं आम नागरिकों को सस्ती रॉयल्टी दरों पर रेत उपलब्ध करवाई जाए । जिले में चल रहे अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामलों पर अंकुश लगाने कठोर कार्यवाही की जाए जिससे शासन को हो रहे राजस्व नुकसान से बचाया जा सके, हमारे जिले की नदियों एवं प्रकृति को सुरक्षित रखा जा सके।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *