डिंडौरी। जिले के समनापुर मे सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कोविड सेंटर का निर्माण लगभग 12 लाख की लागत से ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है जिसमे गुड़वत्ता हीन मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है वहीं ठेकेदार द्वारा आपनी मनमानी कर शासन को भी चूना लगाया जा रहा है, ठेकेदार द्वारा घटिया स्तर की ईंट का उपयोग किया जा रहा है निर्माण कार्य मे जो मैटेरियल लगाया जा रहा है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोविड सेंटर भवन कुछ महिने बाद ही धराशायी हो जायेगा घटिया किस्म का निर्माण किया जा रहा है, निर्माण कार्य मे कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति की देखरेख में कार्य नहीं किया जा रहा है। इससे यह लगता है कि इसमें आला अधिकारियों की मिलीभगत से ही इस प्रकार के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है,ग्रमीणों की मांग है कि निर्माण कार्य की जांच कर कार्यवाही की मांग कर रहे है।