मानपुर : CM helpline के बाद भी नहीं हो पा रहा समस्या का समाधान
पानी की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासी
मानपुर : सुभाष वार्ड नंबर 1 ( सेमरा ) अनुसूचित जाति मोहल्ला में हैंडपंप लगभग 1 महीने से बिगड़ा पड़ा हुआ है ।
मोहल्ले में पानी का कोई और साधन नहीं है।दूर दूर से लोग पानी ला रहे है।इस मोहल्ले में पानी की भारी दिक्कत है। CM helpline में शिकायत की गई है । परन्तु कोई भी वहां से प्रतिक्रिया नहीं दिख रही है। यहां के क्षेत्रवासी पानी की समस्या से बहुत परेशान है।