– जिला पंचायत सदस्य श्रीमति हेमवती राजपूत ने कलेक्टर, सीईओ,ईई आरईएस से की शिकायत
– बगैर पैसे टीएस नही करने से मजदूरों को नही मिल रहा काम,बड़ी संख्या में हो रहा पलायन
डिंडौरी। जिले में दशकों से पदस्थ उपयंत्री बीडी हरदहा पर हमेशा से ही उच्च अधिकारियों की कृपा बनी रही हैं,जिसके कारण विभागीय निर्माण कार्यों में भारी गफलत करने के बावजूद कार्रवाई से बचे हुए हैं,इतना ही नहीं जनवरी में मंडला तबादला होने के 9 माह बाद भी अधिकारियों के कृपा से जमे हुए हैं। समनापुर जनपद पंचायत में बतौर सहायक यंत्री पदस्थ बीडी हरदहा के विरुद्ध क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हेमवती राजपूत ने कलेक्टर,सीईओ जिला पंचायत, से शिकायत कर अवगत कराया है कि भगवानदास हरदहा उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग , वर्तमान प्रभारी एसडीओ मनरेगा समनापुर के कार्यप्रणाली से क्षेत्र के सरपंच,सचिव ,रोजगार सहायको, जनपद सदस्यों,तथा क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है। गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सहायक यंत्री के द्वारा द्वारा मनरेगा के कार्यों की तकनीकी स्वीकृति प्रदान नहीं किया जा रहा है, तकनीकी स्वीकृति प्रदान करने की एवज में एडवांस 10% राशि की मांग की जा रही है, जिससे ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण पलायन के लिए मजबूर है । जिससे क्षेत्र में रोष व्याप्त है, जन भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए अतिशीघ्र प्रभारी एसडीओ भगवान दास हरदहा को मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के स्थानांतरण आदेश क्रमांक 15 भोपाल दिनांक 02 /01/2023 का परिपालन करते हुए भारमुक्त किये जाने की माँग की हैं।
बगैर दाम नही कर रहे कोई काम,सरपंचो ने लगाया आरोप
क्षेत्र के सरपंचो ने नाम प्रकाशित नही करने की शर्त पर बताया कि 15 वित्त मद जैसे छोटे छोटे कामो में कमीशन की माँग की जा रही हैं, यहाँ तक नाडेप निर्माण में प्रति नग 3 हजार रुपये की माँग की जा रही हैं। काम टीएस करने से पहले एडवांस राशि की मांग की जा रही हैं,जिससे सरपंच, सचिव के साथ ही आम जनता भी त्रस्त है। एक तरह से कहा जाए तो बिना दाम कोई भी काम करने से सहायक यंत्री को परहेज हैं।
चुनाव में भाजपा को हो सकता है नुकसान
आने वाले माह में मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है, यदि प्रभारी सहायक यंत्री बीडी हरदहा के मनमानी और लूट परम्परा पर समय रहते अंकुश नहीं लगाया जाता हैं तो चुनाव में भाजपा को नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।