शहपुरा डिण्डौरी। भारतीय किसान संघ डिण्डौरी ने शहपुरा को जिला बनाने की मांग का समर्थन किया है। साथ ही अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे है मप्र पटवारी संघ ने भी शहपुरा जिले की मांग को जायज बताते हुए समर्थन किया है। भारतीय किसान संघ डिण्डौरी जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू ने समर्थन पत्र सौंपते हुए बताया कि शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा विगत वर्ष 1977 से लगातार वर्तमान तक शहपुरा को जिला बनाने की मांग चल रही है। शहपुरा जिला बनने से क्षेत्र का विकास होगा, क्षेत्र की जनता को अनेक प्रकार से लाभ पंहुचेगा। साथ ही दूर दराज से आने वाले कृषकों का मुख्यालय शहपुरा होगा जिससे शासन की विभिन्न जिला स्तरीय योजनाओं का लाभ कृषक स्वयं आसानी से ले सकेंगें। इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय किसान संघ जिला डिण्डौरी अपना समर्थन देता है कि शहपुरा को नवीन जिला का दर्जा जल्द से जल्द दिया जाये ताकि शहपुरा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का सर्वागीण विकास हो सके आशा करते है कि मध्यप्रदेश शासन शहपुरा को जल्द से जल्द नवीन जिला का दर्जा प्रदान करेगी।
