- – बाजा गाजा और आतिशबाजी के साथ समर्थकों ने मनाई खुशिया
- – नगर में जगह जगह किया गया स्वागत, मरकाम ने जताया आभार
डिंडौरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी , व सोनिया गांधी ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय चुनाव समिति(सीईसी) का गठन किया है । विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से भेजे गए उम्मीदवारों के नाम यही कमेटी तय करेगी।

मध्यप्रदेश से सिर्फ एक मात्र नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री डिंडोरी विधानसभा से तीन बार के विधायक ओमकार सिंह मरकाम को इस केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल किया गया मरकाम जी के प्रथम नगर आगमन होने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का सैकड़ो की संख्या में जनसैलाब उमड़ा कार्यकर्ताओ द्वारा अपने नेता का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ रैली का भृमण समूचे शहर में हुआ जहां आमजनों और व्यापारी संघ के सदस्यों ने भी मंच लगाकर ओमकार मरकाम जी का स्वागत किया डिंडोरी जिले और मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय है,कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी ओमकार मरकाम को मिली मरकाम राहुल गांधी के काफी करीबी माने जाते है और लगातार राहुल गांधी की टीम में कार्य करने का उनका अच्छा अनुभव भी रहा है जिसको देखते हुए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने उनपर भरोसा जताया है।
भारत माता चौक पर ओमकार मरकाम ने सबसे पहले सभी लोगो को भगवान कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी और कहा कि मैं माँ नर्मदा का ओर मां नर्मदा की पवित्र नगरी डिंडोरी की जनता का एहसान कभी नही भूलूंगा यह सब कुछ आप लोगो के आशीर्वाद के बिना कभी सम्भव नही हो सकता था ,आप सभी ने हमेशा मुझे सदैव अपना स्नेह देकर यहां तक पहुँचाया है जिसके लिए मैं डिंडोरी की जनता के लिए ततपरता से दिन रात लगाकर अपनी पुरी ईमानदारी से विकास का काम करता रहूंगा । डिंडोरी का नाम भारतवर्ष में आप सभी के सहयोग से ऊंचा रखने का प्रयास करूंगा, मैं सभी वर्गो व्यापारियों युवाओं बुजुर्गों माताओ बहनों के लिए अपना तन मन लगाकर उनकी सेवा करता रहूंगा ।

आगे मरकाम जी ने कहा लोकतंत्र की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है जिस तरह से देश मे नफरत की खेती की जा रही है उसके लिए एक वर्ष पूर्व आज ही के दिन राहुल गांधी जी ने कन्याकुमारी से काश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ कर देश मे भारत जोड़ो नफरत छोड़ो का नारा दिया था और आव्हान किया था कि हम सभी को मिलकर एकजुट होकर ऐसी शक्तियों को विराम देने की जरूरत है देश और प्रदेश की उन्नति के लिए युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारे लिए बहुत जरूरी है महंगाई देश को दीमक की तरह खा रही है,जिसके लिए हमे महत्वपूर्ण कदम उठाने की आवश्यकता है ,महिलाओ की सुरक्षा और बुजुर्गों की सेवा करना हमारा मूल उद्देश्य होना चाहिए, हमारे जिले की जनता का प्रत्येक व्यक्ति सुख सम्रद्ध होना चाहिए ,इसके लिए हम सभी को मिलकर आगे बढ़ना चाहिए। इस दौरान ओमकार मरकाम भारत माता चौक पर सभा को सम्बोधित करते हुए भावुक नजर आए और बार बार डिंडोरी की जनता को कृतज्ञतापूर्वक साधुवाद दिया।
कार्यक्रम में जिला संगठन प्रभारी कदीर सोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पड़वार ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावेद इकबाल ,लोकेश पटेरिया, अयोध्या बिसेन ,सन्तोष मरकाम ,रमाकान्त साहू, हरी राज बिलैया ,पूर्व पार्षद सैफी खान, ज्योतिरादित्य भलावी ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष सन्तोषी साहू ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष जीतू ठाकुर ,एन एस यू आई अध्यक्ष शुभम मरावी ,आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर ,सभी मोर्चा संगठन के अध्यक्ष व पार्षद जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।