– हर्रा टोला में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित
डिंडौरी। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आखिल भारत वर्षीय यादव महासभा ब्लाक करंजिया के सभी कार्यकर्ता और यादव समाज के द्वारा गोरखपुर से होकर रूसा- करंजिया- रैतवार- से होते हुए हर्रा टोला तक रैली निकाली गई। ग्राम हर्रा में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया,जिसमें यादव समाज के विधानसभा अध्यक्ष कोसू यादव,जिला सचिव गणेश यादव, जिला उपाध्यक्ष परसराम यादव, ब्लाक अध्यक्ष आशाराम, उपाध्यक्ष प्रेम लाल यादव ब्लाक प्रवक्ता गुलाब यादव,युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष लोकेंद्र यादव, समस्त कार्यकता भव्य बाइक रैली कर जय यादव जय माधव के जयघोष लगा कर रैली का समापन किया गया । सभी लोगों ने मां नर्मदा पहुँच कर आरती किया गया।