रिपोर्टर:- योगेन्द्र मणि वर्मा
लोकेशन:- गौरेला
मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे करने को भारतीय जनता पार्टी ने सेवा ही संगठन के रूप में मनाने का एलान पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने किया था
इसी तारतम्य में गौरेला मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी लोगो की सेवा पार्टी के भाव को साकार करते हुये
ठेंगड़ाड के आदिवासी नेता एव भाजपा गौरेला के महामंत्री भंवर सिंह गोवास के नेतृत्व में गरीबो को अनाज सब्जी और मास्क का वितरण किया गया
इनके साथ मंडल के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल एव मोहित राजपूत एव अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।