शहपुरा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में ड्रेसर के पद पर पदस्थ अयोध्या प्रसाद गौतम के 62 वर्ष पूरे होने पर भाव भीनी विदाई दी ,जिसमे पहले कस्तूरी पिपरिया में स्टॉप के द्वारा फूलमाला श्रीफल के साथ विदाई दी इनके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा के nrc भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम में सबसे पहले ब्लॉक मेडिकल ने बताया कि श्री गौतम का पूरा कार्यकाल बिना किसी शिकायत और विवाद के बिता है,साथ ही इन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में कुछ विशेष कारणों को छोड़कर कभी भी छुट्टी नही ली है ,इनके बाद उपस्थित अन्य डॉक्टर ने भी अपनी अपनी बात रखी ,विदाई समारोह के दौरान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सतेंद्र परस्ते, डॉ टी सी कोष्ठा, डॉ आनद पाठक,डॉ अरविंद रजक,डॉ राजीव साहू,सारदा भलावी,आर के सिंगौर,प्रवीण उपाध्याय,तुलसी दास गौतम,आशीष कुमार गौतम,मनीष कुमार गौतम,मनोज तिवारी,आकाश गौतम,पूरा परिवार व स्टॉप मौजूद रहा।