कलेक्टर महोदया ने कर्मचारियों से सहयोग के लिए की अपील
सुरेश शर्मा
भालूमाड़ा-31 मई 2021
कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए शासन आमजन सभी इस रोकथाम एवं एवं उपचार हेतु प्रयासरत हैं शासन प्रशासन के अतिरिक्त कई संगठनों एवं आम जनों ने इस महामारी में रोकथाम के लिए सहयोग स्वरूप राशि, चिकित्सा उपकरण, आवश्यक सामग्री, प्रदाय कर अपनी अपनी सहभागिता निभाने का प्रयास किया है ।
इसी क्रम में मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला अनूपपुर ने अपनी जिम्मेदारी मानते हुए कर्मचारियों के सहयोग से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में ऑक्सीमीटर 21 नग,मास्क 100 नग, साथ ही सैनिटाइजर श्री सोनिया मीणा कलेक्टर महोदया को सहयोग स्वरूप प्रदान किया गया,कलेक्टर महोदया द्वारा कहा गया कि यह कार्यक्रम सराहनीय है और हम अपेक्षा करते हैं कि आगे भी कर्मचारी सहयोग करते रहेंगे, उक्त कार्यक्रम में श्री एस सी राय जी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं एवं डॉक्टर द्विवेदी जी चिकित्सा अधिकारी तथा जिला अस्पताल के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे, मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ अनूपपुर से श्रीनिवास तिवारी अवध राज सोलंकी बी पी तिवारी सी पी तिवारी अभिलाष शुक्ला संजय मिश्रा दिनेश प्रजापति, श्रीमती सविता जयसवाल श्रीमती पूनम तिवारी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।