ब्रेकिंग न्यूज़

साहू समाज ने धूमधाम से मनाई माॅ कर्मा देवी की जयंती

सबसे पहले शेयर करें

– माॅ कर्मा देवी की जयंती पर आयोजित की गई कार्यक्रम

– भक्त शिरोमणि माॅ कर्मा देवी की जयंती पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

– शहपुरा विकासखंड के ग्राम बांकी में आयोजित की गई कार्यक्रम

– 10 वीं,12 वीं में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थिओं को किया गया सम्मानित

डिंडौरी। साहू समाज ने भक्त शिरोमणि माॅ कर्मा देवी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है। शिरोमणि माॅ कर्मा देवी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है,जहाॅ पर हजारों की संख्या मे सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुये। सर्वप्रथम मां कर्मा देवी के तैलचित्र पर पूजन अर्चन कर आरती की गई। इसके पश्चात भव्य चल समारोह ग्राम बांकी के प्रमुख मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा।  चल समारोह के दौरान ग्राम वासियों ने जगह-जगह पूजन अर्चन के साथ पुष्प वर्षा से स्वागत किया है। कार्यक्रम में बाकी ,करौंदी ,कंचनपुर ,बिलगांव एवं बरगांव सहित अन्य ग्रामों की झांकियां सम्मिलित हुई। चल समारोह उपरांत मंचीय कार्यक्रम में संत शिरोमणि माॅ कर्मा देवी के पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। सर्वप्रथम आगंतुकों मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, साथ ही समाज की बच्चियों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

 

इसके पश्चात समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं जिन्होंने विगत वर्ष 10वीं व 12 वीं की परीक्षा सर्वाधिक अंक प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किये है,ऐसे विद्यार्थियों को मंच में स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान समाज के वक्ताओं ने आमजन को संबोधित करते संत शिरोमणि मां के जीवन पर प्रकाश डाला।  उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में राजनैतिक संगठनों के द्वारा साहू तेली समाज की लगातार उपेक्षा की जा रही है,जिसे अब साहू समाज कतई बर्दाश्त नही करेगा। साहू समाज आगामी 2 अप्रेल को जम्बूरी मैदान भोपाल मे विशाल सभा का आयोजन कर रहा है,जहां 5 लाख से अधिक साहू समाज के लोग एकत्र होकर शक्ति प्रर्दशन करेंगे। 2023 मे अब आर पार की लड़ाई होगी,साहू समाज अपने समाज के हक की लडाई लडने के लिए खडा हो चुका है।

 

 

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम के अंत मे प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय तैलिक महासंगठन के संभागीय महामंत्री टेकेश्वर साहू, अधिवक्ता दयाराम साहू, अधिवक्ता दीपचंद साहू साहू समाज के ब्लाॅक अध्यक्ष पंकज साहू शेरू ग्राम राधेश्याम साहू प्रदीप साहू शिव नारायण साहू कृष्ण कुमार साहू रामकुमार साहू शिवकुमार साहू जितेन्द्र साहू संजय साहू हेतराम साहू रवि साहू कमल साहू रामस्वरूप साहू के वरिष्ठ नागरिक नेतराम साहू, डीमकलाल साहू, राधेश्याम साहू शांतिराम साहू, अश्विनी साहू शंभु प्रसाद साहू, चुन्नीलाल साहू, विजय साहू, निर्मल साहू, नागेश्वर नारायण साहू, हरि साहू ,सुनील साहू ,बिहारी साहू मोहित लाल साहू चैतन्य साहू सोहन साहू हरिओम साहू राम बिहारी जितेंद्र साहू अरविंद साहू दयाराम साहू  रवि साहू दशरथ प्रसाद ओम प्रकाश कन्हैया लाल अजय साहू संतोष जुगल किशोर साहू इमरत लाल साहू मनीष साहू मानिक लाल यमुना प्रसाद मेक लाल सहित बिलगांव, करौंदी ,बांकी,कंचनपुर बरगांव व शहपुरा के स्वजातीय बंधु व महिलाएं उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.