अंडर 13 क्रिकेट ट्रायल 20 मार्च को
डिंडौरी। जबलपुर संभाग क्रिकेट संघ के तत्वाधान में अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु डिंडौरी जिला क्रिकेट संघ के सचिव आनंद रजक ने बताया कि जिला अंडर 13 खिलाड़ी टीम हेतु चयन ट्रायल 20 मार्च को दोपहर 3 बजे कलेक्टेªट खेल मैदान में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी ट्रायल दे सकते है जो किसी क्लब या संस्था से पंजिकृत हो।
उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी अपने – अपने जन्म प्रमाण पत्र या लास्ट ईयर की छायाप्रति एवं सफेद रंग की डेªस कोड में चयन ट्रायल में उपस्थित हों। प्रतियोगिता में सलेक्टर्स राकेष सिहारे, दिलीप चक्रवर्ती, प्रभात मोंगरे, प्रवेंद्र पंद्रे रहेंगे। उन्होंने कहा कि इप प्रतियोगिता की अधिक जानकारी के लिए डीसीए कोच छत्रपाल सिंह मरकाम से खिलाड़ी संपर्क कर सकते है।