डिंडौरी मध्यप्रदेश

तीन दिन की सामूहिक अवकाश पर रहेंगे राजस्व अधिकारी

सबसे पहले शेयर करें

डिंडौरी। म. प्र. राजस्व अधिकारी संघ भोपाल के आह्वान पर जिले के समस्त राजस्व अधिकारी  20 मार्च से 22 मार्च तक तीन दिन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। तत्संबंध में डिंडौरी जिले के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार ने कलेक्टर विकास मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया है। जानकारी में बताया गया कि राजस्व अधिकारियों की पदोन्नति नायब तहसीलदार पद को राजपत्रित घोषित करने तथा राजस्व अधिकारियों के वेतन विसंगति दूर करने जैसी बहुप्रतीक्षित मांगों को लेकर आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे ।

 

 

अवकाश के दरमियान सभी पदीय कर्तव्यों से विरत रहेंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान बजाग तहसीलदार गोविंद सलामे, शहपुरा तहसीलदार अमृत धुर्वे करंजिया नायब तहसीलदार दिनेश वरकड़े नायब तहसीलदार अमरपुर हिम्मत सिंह भवेदी नायब तहसीलदार मेंहदवानी नीलम श्रीवास प्रभारी नायब तहसीलदार समनापुर एवं सहायक भू अभिलेख अधिकारी राजाराम कोल सहायक भू अभिलेख अधिकारी गिरीश धुलेकर मौजूद रहें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.