ब्रेकिंग न्यूज़

सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत जगदलपुर नगर के शक्ति केंद्र लोकमान्य तिलक वार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 07 साल पूर्ण होने पर किया कार्यक्रम

सबसे पहले शेयर करें

खाद्यान वितरण,वैक्सीन लगाने वाले एवम कोरोना से जीत कर आये लोगो का किया गया सम्मान

कोरोना मुक्त,वेक्सिनेशन युक्त वार्ड बनाने की ली शपथ

कोरोना काल मे भाजपा कार्यकर्त्ताओ सहित लोगों के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

रविवार की पूर्व विधायक संतोष बाफना की उपस्थिति में किया गया कार्यक्रम

जगदलपुर– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत जगदलपुर नगर के शक्ति केंद्र लोकमान्य तिलक वार्ड में पूर्व विधायक संतोष बाफना की उपस्थिति में खाद्यान्न वितरण वैक्सीन लगाने वाले 45 साल से ऊपर एवं 18 वर्ष से ऊपर के युवा का सम्मान एवं कोरोना की लड़ाई जीत कर वापस आए ऐसे हमारे कर्मवीर योद्धाओं का सम्मान किया गया


एवं शपथ लिया गया की कोरोना मुक्त वैक्सीनेशन युक्त वार्ड बनाएंगे। कोरोना कॉल में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सम्मानीय जनों का आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि भी दी गई। पूर्व विधायक संतोष बाफना के हाथों से 45 साल से ऊपर वृक्ष लगाने वाले जिसमें मंगल राम केसर, मन्मथ मजूमदार ,आनंद भदौरिया एवं 18 वर्ष से ऊपर वैक्सीन लगाने वाले मनीषा नाग, दुर्गा नाग का सम्मान किया गया। कोरोना की लड़ाई लड़कर वापस आए हमारे कर्म वीर योद्धा जिसमें भोला मंडल, विश्वजीत मंडल,कुस्टो पंथ,सपना नाग, प्रियस नाग,अमित नाग,धनमती बघेल का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। खाद्यान्न वितरण जिसमें शिबो, मालती,राजकुमारी, कमला नाग, कलावती नाग ,जमीला बेगम एवम जबीला बेगम को सामग्री दिया गया। पूर्व विधायक संतोष बाफना ने 7 सालों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए कार्यों के बारे में कहां कि इन 7 वर्षों में हर गरीब को मकान देने का काम, हर गरीब को राशन देने का काम, हर गरीब को उज्जवला योजना के तहत गैस देने का काम,कोरोना महामारी के बीच ग्रामीण विकास में मई 2021 में मनरेगा के अंतर्गत एक करोड़ 85 लाख लोगों को काम,कोरोना संकट में जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का काम, हर घर नल से शुद्ध जल पहुंचाने का काम ऐसे अनेक कार्य नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया जा रहा है।मैं लोगों से अपील करता हूं कि वैक्सीन जरूर लगाएं। कार्यक्रम का संचालन संग्राम सिंह राणा ने किया। इस अवसर पर अतुल सिम्हा,परितोष मंडल,चंदा बानो, रितेश सिन्हा, संतोष गौर, शंभू नाथ, अतुल कौशल, भुवनेश्वर ध्रुव, अजय दास, अतुल बाला, निर्मल हलधर, रंजीत समझदार ,पवन मांझी ,श्यामल राय ,निर्मल विश्वास, उत्तम चक्रवर्ती ,आशीष मुखर्जी, बाबू दास, महेंद्र प्रताप सिंह, माणिक राम पंथ, भुनेश्वर कश्यप ,मधुसूदन दास सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *