रिपोर्टर:- गोपाल रैकवार
लोकेशन:- कोरिया/खोगांपानी
दिनांक:- 30/05/21
कोरिया जिले के खोगांपानी क्षेत्र में आज कोरोना वारियर्स के रुप मितानिनों को सम्मानित किया गया।
मितानिनो ने जिस तरह कोरोना महामारी के बीच में घर घर में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया
जिससे लोगों को कोरोना से होने वाले खातरे से अवगत कराया जा सके। उनकी कार्यों को महत्वपूर्ण बताते हुए ऐसे कोरोना योद्घाओं को सभी को सम्मान करने की बात कही। उन्होंने मितानिनों के योगदान और सेवाओं को सराहा। उन्होंने मितानिनों का सम्मान किया