उमरिया

महाशिवरात्रि पर महाआरती के साथ हुये विशेष आयोजन

सबसे पहले शेयर करें

उमरिया से प्रतिनिधि अनुज सेन कि रिपोर्ट

महाशिवरात्रि पर महाआरती के साथ हुये विशेष आयोजन

सज धज के भूतभावन की निकली बारात
बारातियों के स्वागत के साथ भक्तो ने उतारी शिव की आरती

उमरिया । भगवान भोलेनाथ की उपासना का महान पर्व महाशिवरात्रि श्रृद्धा और उल्लास के सांथ मनाया गया। इस अवसर पर उमरिया जिले के देवालयों मे जहाँ सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा वही जगह-जगह मेले और भण्डारों का आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि पर भगवान त्रयंबकेश्वर की भूत प्रेतों से सजी अद्भुत बारात निकाली गई जिसमे ताल-मृदंग की लय मे नाचते भक्त बाराती बन शिव विवाह मे सम्मिलित हुए।साथ ही मंदिरों मे विशेष अनुष्ठान तथा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिससे मंत्रोचारण की गूंज व धूप, कपूर की सुगंध के सांथ पूरा वातावरण जैसे शिवमय हो गया । महाशिवरात्रि पर्व पर शहर के बीचोबीच स्थित शिव शक्ति धाम , सगरा मन्दिर, मढ़ीवाह , बहराधाम, पिपलेश्वर धाम , तामन्नारा, सहित शिवमंदिरों में भजन संध्या के साथ साथ महा आरती का आयोजन किया गया जिसमे हजारों धर्मानुरागी नागरिक शामिल हुए ।बता दे कि सुबह से ही भोलेनाथ की आराधना देर रात तक चलती रही वही जगह जगह विशाल भंडारा का प्रसाद वितरण हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *